Tuesday, May 8, 2018

शिवलिंग पर दूध क्यों अर्पित करते हैं?

भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो शिवलिंग पर दूध अर्पित करना गलत मानते हैं और कहते हैं कि वह दूध गरीबो को देदो लेकिन इस बात के दुसरे भी पहलू भी हैं .
  • आईये देखते हैं इन्ही लोगो की कुछ हरकतें 
वे कहते हैं की शिवलिंग पर दूध डालना पैसों की बर्बादी है तो ये क्या है-

दूध की कीमत - 40 Rs प्रति लीटर
शैमपेन - 1000 Rs प्रति लीटर

समारोहों में पैसो की बर्बादी -

shiv ling the hindu prayer

तो क्या दीपिका पादुकोण को शराब अर्पित करना सही है -

पार्टीज में पैसो की बर्बादी-

टोमेटो फेस्टिवल में टमाटर की बर्बादी -

बर्थडे का केक गरीबो की भूख नहीं मिटा सकता क्या जो ऐसे बर्बाद कर रहे हो- 

लेकिन उन्हें केवल हिन्दुओं में ही दुनिया भर की गलत बातें नजर आती हैं | लोगो को यही बताने के लिए हमारी इस पोस्ट को आगे बढ़ाएं और शेयर करें ताकि औरों को भी ये बातें मालूम हो |
  • इन बातों की किसी को चिंता नहीं लेकिन शिवलिंग पर दूध डालना उनके लिए गलत है


  • सनातन धर्म के अनुसार भगवान् शिव को संसार का पिता माना जाता है तो आने पिता को दूध अर्पित करने में क्या गलत है ?
  • शिव जी पर अर्पित किया गया दूध प्रसाद माना जाता है और भारत के अनेक मंदिरों में इस दूध को  प्रसाद के रूप में बांटने की परंपरा है |
  • लम्बे समय तक हम अपने परम्पराओं को जाने बिना कोसते रहे जबकि उनके महत्व को हम खुद ही नहीं पहचानते और यह सब पश्चिमी ताकतों के दुष्प्रचार की वजह से है

उनके पास सवाल तो हैं लेकिन जबाब नहीं


मैं बता दूँ कि हमारे पास जवाब हैं इन सवालों के-
  • दिवाली के पटाखे 
  • होली पर पानी प्रयोग करना 
  • करवा चौथ पर व्रत करना 
  • देवों को भोग लगाना 
लेकिन इन का क्या-
  • क्रिसमस पर हजारों पेड़ काटना 
  • ईद पर हजारो बकरों की हत्या 
  • नमाज़ में लाउडस्पीकर प्रयोग करना 
  • NEW YEAR और क्रिसमस पर पटाखों से POLLUTION. 

अंतिम शब्द --
-: जय भोलेनाथ :-

No comments:

Post a Comment